रिपोर्ट- अमित कुमार!
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
“कट्टा दिखाओगे तो ठोके जाओगे, ये RJD की सरकार नहीं है” —
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने जेडीयू नेता की हत्या और तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर करारा जवाब दिया है। सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि ये RJD की सरकार नहीं है, जो अपराधियों को खुला छोड़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि जो भी कट्टा और हथियार दिखाएगा, उसे ठोका जाएगा। चलिए आपको सुनाते हैं उनका पूरा बयान—
जेडीयू नेता की हत्या और विपक्ष की ओर से राज्य सरकार को घेरने की कोशिशों के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है। लेकिन सरकार अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा जारी किए गए ‘क्राइम बुलेटिन’ पर तंज कसते हुए कहा कि
“हमारी सरकार में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जैसे तनिष्क लूट कांड में एनकाउंटर हुआ, अपराधी जेल भेजे गए, वैसे ही अब जो भी कट्टा और हथियार दिखाएगा, उसको ठोका जाएगा। ये RJD की सरकार नहीं है।”
डिप्टी सीएम का यह बयान न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ सरकार की सख्ती को दर्शाता है, बल्कि विपक्ष के आरोपों का तीखा जवाब भी माना जा रहा है।
तो आपने सुना, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का स्पष्ट संदेश— अपराधियों पर कोई रहम नहीं, और कानून का राज हर हाल में कायम रहेगा। बिहार की राजनीति में अब यह बयान कितना असर करता है, ये देखने वाली बात होगी।
फिलहाल के लिए इतना ही, लेकिन आगे भी हम आपको अपडेट देते रहेंगे।