रिपोर्ट अनमोल कुमार
मोकामा ( पटना) । राजकीय मेला सह परशुराम जन्मोत्सव महायज्ञ समारोह का आयोजन 29 अप्रैल ( अक्षय तृतीया) से लेकर 06 म ई 25 तक मोकामा नगर में आयोजित किया गया है।
बाबा परशुराम सेवा समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को प्रातः 6 बजे माँ गंगा पूजन के बाद विशाल कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए परशुराम स्थान पहुंचेगा, जहाँ मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की जाएगी।
30 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव महायज्ञ समारोह का विधिवत उद्धाटन कर यज्ञदेवता का आह्वान कर आहुति देकर मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। यज्ञ का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से होगी।तत्पश्चात संध्या 4 बजे से कथा वाचक राधास्वरूपा श्री ऋतु साक्षी द्विवेदी के मुखारविन्द से श्रीमद्भागवत गीता का प्रवचन सुनाया जाएगा।प्रवचन का कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 4 बजे से होगी।
समारोह में अखण्ड रामधुनी और संकीर्तन किया जाएगा। परशुराम जन्मोत्सव महायज्ञ समारोह 6 म ई तक होगी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बर्ष भी परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।