:- रवि शंकर अमित!
बुजुर्ग पति पत्नी की हत्या कर शव मोकामा के दियारा में छिपाया
मोकामा में बुजुर्ग महिला पुरुष का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया, मामला मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा की है, घटना की सूचना मिलते ही मरांची थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार समेत आला अधकारी मौके पर पहुँच गये, एफ एस एल की टीम बुलाई गई, और साक्ष्य संकलन की जाने लगी!
ASP राकेश कुमार ने प्रथम दृष्टि में इसे हत्या ही माना, मृतक का उम्र 60 वर्ष से अधिक प्रतीत हो रहा था, महिला ने कुछ जेवरात भी पहन रखा था, और डेड बॉडी के पास एक लेडी पर्स में 120 रूपये भी पड़े थे, पुरुष के सिर पर जख्म के निशान थे, पुलिस का मानना है की दोनों की पहले ही कहीं हत्या कर दी गई और शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से मरांची थाना क्षेत्र के गंगा पार कसहा दियारा में सड़क किनारे एक खेत में रख कर आरोपी भाग निकले, ग्रामीनो की सूचना पर पुलिस पहुँची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज़ दिया, वहीं आसपास के जिले से भी शिनाख्त के लिये संपर्क किया जा रहा है!
बाइट – राकेश कुमार ASP बाढ़