Search
Close this search box.

दरभंगा:-कृषि बिल वापस लेने एवं किसानों के समर्थन में मानव कतार बनाया !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

तीनों कृषि बिल वापस लेने को लेकर किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर महागठबंधन के सभी दलों द्वारा बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है। इसको लेकर आज दरभंगा में भी मानव श्रृंखला में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
दरभंगा में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय होता हुआ समाहरणालय लहेरियासराय टावर सहित लहेरियासराय थाना होते हुए लोहिया चौक से आगे तक मानव श्रृंखला बनाया गया। मानव श्रृंखला में राष्ट्रीय जनता दल के अलावा कांग्रेस पार्टी भाकपा माले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित महागठबंधन कई दलों के समर्थक मानव श्रृंखला में शिरकत किए।

दरभंगा के लहेरियासराय टावर चौक के पास में बनाया गया मानव श्रृंखला में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ललित यादव
पूर्व विधायक अमरनाथ गामी
सहित अन्य कई नेता सहित विभिन्न पार्टी के लोग शामिल हुए। मानव श्रृंखला में महिलाओं की भी अच्छी संख्या में भागीदारी देखी गई । मानव श्रृंखला में लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े रहे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और किसानों के समर्थन में नारा लगाते हुए तीनों किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने की मांग किया।

Leave a Comment

और पढ़ें