Search
Close this search box.

लंगटा बाबा भंडारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को द्वारिका गोस्वामी व कैलाश गोस्वामी के नेतृत्व में लंगटा बाबा भंडारा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम लंगटा बाबा के तस्वीर पर माल्यार्पण , वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बाबा के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा । खिचड़ी का भोग खरगडीहा स्थित लंगटा बाबा समाधि में लगाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र से बाबा का खरगडीहा शुभागमन को लेकर समाधि तक की पूर्ण जानकारियों से लोगो को अवगत कराया गया। इस बाबत बाबा के परम भक्त योगेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी दिया कि प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार कोविड 19 नियमो का अनुपालन करते हुए बाबा के श्रद्धालुओं, अनुयायियों द्वारा जनसहयोग से भंडारे की व्यवस्था की गयी थी । प्रत्येक वर्ष समाधि पर्व के तीसरे दिन भंडारे का आयोजन किया जायेगा। एकीकृत बिहार सरकार में मंत्री रहे व भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व सदानंद प्रसाद की जन्म कर्मस्थली पोबी रही हैं। जो बाबा के बहुत ही बड़े अनुयायी थे। भंडारे के सफल आयोजन में रामेश्वर राम,तिलकधारी ठाकुर,बसंत पासवान, भीमलाल साव, अकल राम, चमक गोस्वामी,मनोज पासवान, बंधु साव,यमुना राम,रामेश्वर राणा,बिनोद राम,देवेंद्र शर्मा सहित समस्त ग्राम वासियो का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें