पंकज कुमार जहानाबाद ।
पटना गया रेल खंड के गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 6 एवं 7 के निर्माण को लेकर इस रेल खंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है ।यात्रियों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा।
पटना गया रेल खंड के नदवां रेलवे स्टेशन पर रविवार की
सुबह पैसेंजर ट्रेन को रोककर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया । बताया जाता है कि ट्रेन में बोगियों की संख्या कम थी, जिससे कई यात्री अपनी गंतव्य स्थान पर जाने से वंचित रह गए हैं, ऐसें नाराज यात्रियों ने ट्रेन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया है, ट्रेन नंबर 03264 गया पटना पैसेंजर ट्रेन जो गया से चलकर पटना जा रही थी जहां पर नदवां रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची सैकड़ो की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर आ पहुंचे और ट्रेन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारीयों ने बताया कि बीते एक महीने से सभी पैसेंजर ट्रेन में महज 6 एवं 7 की संख्या में बोगी रहती है जिससे कई यात्री ट्रेन में चढने से वंचित रह जा रहे हैं, लोगों की परेशानी बढ़ गई है,सूचना पा कर मौके पर पहुंची रेल थानाध्यक्ष तारेगना मुकेश कुमार सिंह, धनरूआ थानध्क्ष शुभेंद्र कुमार,, पिपरा थानाधयक्ष एक के पाल, डायल 112 की गाड़ी लोगो को समझने में जुटी रही लेकिन हो हंगामा होता रहा हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया गया है, उसके बाद ट्रेन को चालू कराया गया ,कई यात्रियों ने सरकार से मांग की है की ट्रेन में बोगियो की संख्या बढ़ाई जाए, गुस्साए स्थानीय लोगों ने कहा की हर ट्रेन में 15 बोगिया रहती थी लेकिन इधर कुछ दिनों से हर ट्रेन में महज 6- 7 की संख्या में बोगी रह रही है ऐसे में कई यात्री ट्रेन में यात्रा करने से वंचित रह जा रहे हैं सरकार से मांग है कि यात्रियों के सहूलियत के लिए ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़ाई जाए वही तारेगना रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में बोगियों की संख्या कम रहने के कारण 500 की संख्या में लोगों ने ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया है हम सब उन्हें समझाया तब जाकर जाम हटाया है, फिलहाल स्थिति सामान्य है,उपद्रव करने वाले लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही यात्रियों ने मांग किया है कि पटना गया रेलखंड में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए नहीं तो आने वाला दिन में आंदोलन को और तेज किया जाएगा