गिरिडीह:-प्रखण्ड मुख्यालय में याद किए गए बापू, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब


जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय में शनिवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के दिशा निर्देशानुसार कोविड 19 के नियमों का अनुपालन कर शहीद दिवस के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी सहित अन्य स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। अंचलाधिकारी राम बालक कुमार सहित अंचल-प्रखण्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मी, जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रखण्ड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय एकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें