विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी के आवाज को दबाने को कोशिश में हैँ :- अमिता भूषण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय:- संसदीय लोकतंत्र में सरकार प्रायोजित गैर लोकतान्त्रिक कृत्य, विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी के प्रति की जा रही साजिश और देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दलितों के मसीहा और भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जी के घोर अपमान पर बेगूसराय सदर के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने काड़ी और तीखी प्रतिक्रिया दीं है। पूर्व विधायक अमिता भूषण ने बयान जारी कर कहा है की यह हमारे सदी इतिहास का एक काला अध्याय है जहाँ विपक्ष क़े नेता की लोकतान्त्रिक आबाज को दबाने और अपनी नाकामी छुपाने को सरकार लगातार साजिश रच रही है। इससे पहले भी राहुल के खिलाफ उनकी सांसदी छीनकर असफल साजिश का प्रयास किया गया था। झूठे आरोपों से राहुल गांधी के उठाये सच को झूठलाया नहीं जा सकता। सरकार ने संविधान के प्रति मंशा अब स्पष्ट हो चलीं है। बाबा साहब पर आपत्तिजनक बयान देकर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है की यह सरकार बाबा साहेब के संविधान को जगह मनुस्मृति से सत्ता चलाने को आतुर हो रही है। बाबा साहब का अपमान न सिर्फ देश क़े करोड़ो दलितों के सपनों और आकांक्षाओं पर आघात है बल्कि उन सभी महापुरुषों का अपमान है जिन्होंने इस देश और इस संविधान के लिये आहुति दी है। ऐसे असम्मानजनक बयान क़े लिये गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफ़ा देनी चाहिये अन्यथा कांग्रेस पार्टी संसद से आगे इस लड़ाई को सड़क पर लड़ने को मजबूर होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें