संतोष कुमार पांडेय की रिपोर्ट :
लखीसराय जिले के बिभिन्न जगहों पर महागठबंधन के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।दरअसल मानव श्रृंखला निर्माण का उद्देश्य, केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान विरोधी कानून को लेकर है।जिसे रद्द किए जाने की मांग की जा रही है।मानव श्रृंखला के माध्यम से महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी भी की।कांग्रेस नेता अरविंद साह मानव श्रृंखला में शामिल होकर अपनी भागीदारी के साथ साथ मीडिया से बात करते हुए बताया है,कि केंद्र सरकार के द्वारा काला कृषि कानून बनाया गया है।जिसका महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार नीति के विरोध में आज मानव श्रृंखला का निर्माण किया है अगर इससे भी सरकार नहीं सुनी तो विशेष नीति बनाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।