बेगूसराय :-मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में लोहिया नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । लोहिया नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ले में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए गन बनाने वाले कारीगर अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया है । साथ ही साथ पुलिस ने दो अर्ध निर्मित देसी कट्टा एवम हथियार बनाने में प्रयोग होने वाले ड्रिल मशीन एवं अन्य उपकरण को भी जप्त किया है ।गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ले में अशोक शर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा लंबे समय से हथियार बनाने का एवं हथियार को रिपेयर करने का काम किया जाता है। साथ ही साथ अशोक शर्मा का अपराधियों से भी सांठगांठ है एवं उनके नजदीक अपराधी भी हथियार रिपेयर करने के लिए आते रहते हैं ।सूचना प्राप्त होने के बाद बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने एक टीम का गठन किया और बाघा मोहल्ले में छापेमारी की जिससे पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आए अशोक शर्मा पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर रही है । पुलिस को अनुमान है कि कुछ अन्य अपराधियों के भी सुराख प्राप्त हो सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें