पंकज कुमार ठाकुर!
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पर नजर डालेंगे तो,गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां आज
अतरी विधानसभा क्षेत्र के बाहुबली दबंग पूर्व विधायक राजेंद्र यादव की पत्नी और तत्कालीन राजद की विधायक रहीं कुंती देवी को आज गया व्यवहार न्यायालय ने हत्या के आरोप में जय राम मामले में दोषी करार दिया है। और फैसला सुरक्षित रखते हुए 23 जनवरी को सुनाया जाएगा।इधर अगर इस केस पर आप नजर डालेंगे तो इसके अतिरिक्त13 अन्य नामजद अभियुक्तों को भी हत्या के मामले में दोषी व्यवहार न्यायालय ने माना है। आपको बता दें कि सन 2013 में जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष सुमारीक यादव की लोहे के रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल 13 नामजद अभियुक्तों के साथ तत्कालीन विधायक कुंती देवी का भी नाम शामिल है। आज व्यवहार न्यायालय ने अतरी के पूर्व विधायक कुंती देवी को दोषी करार दिया है। फैसला 23 जनवरी को सुनाया जाएगा। आज गया व्यवहार न्यायालय में कुंती देवी को हत्या का आरोपी करार दिया है।
हालांकि अब 23 जनवरी को ही देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है फिलवक्त पूरा गया चर्चा का विषय बना हुआ है