रिपोर्ट: विलियम जेकब
कई माह से गांव में चल रहा था बिजली बिल बकाया!
जमुआ प्रखंड के खांडीडीह गांव में सोमवार को बिजली विभाग द्वारा पूरे गांव का लाइन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है।
इस बाबत विभाग के विधुत अभियंता दुर्गेश ननदं सहाय ने बताया कि उक्त पूरे गांव में बिजली बिल पिछले कई माह से बकाया था,जिसे विभाग के कर्मियों ने दर्जनों बार उक्त गांव के कंज्यूमरों से बकाया बिल जमा करने का आग्रह किया बावजूद बिल का भुगतान नही किया गया।कहा कि आज भी मेरे कर्मियों द्वारा उक्त गांव में बिल वसूली केम्प लगाया था। बावजूद एक भी कंज्यूमर ने बिल जमा नही किया ।तब बाध्य होकर पूरे गांव का बिजली लाइन काटना पड़ा। कहा कि गांव के लोग जिस दिन बिजली बिल जमा कर देंगे उसी दिन पुनः बिजली बहाल कर दी जाएगी।
मौके पर बिजली कर्मी सुरेश कुमार राणा,सरफराज आलम,सद्दाम अंसारी,जहांगीर आलम,अकबर अली,सहित कई अन्य शामिल थे।