रिपोर्ट: विलियम जेकब
बेंगाबाद के फिटकोरिया गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को 16 वें वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की गई ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रांची से आए डॉक्टर सोहन राम उपस्थित थे। इस मौके पर कृषि विज्ञान से जुड़े कई वैज्ञानिक, प्रखंड में कार्य कर रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बी टी एम, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सहित कई किसान उपस्थित थे ।इस मौके पर डॉ राम ने कहा कि दलहन, तेलहन, मूंगफली आदि कई फसलों में वित्तीय वर्ष 20- 21 तथा आगामी वित्तीय वर्ष 21- 22 में प्रयोग करने के पश्चात उपलब्धि हासिल होने पर वित्तीय वर्ष 22- 23 में इसे लागू किया जाएगा, ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिले ।वही मौके पर उपस्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के प्रधान डॉ डी के रूसिया ने कहा कि किसानों को अच्छे पैदावार लेने के लिए प्रत्येक 3 वर्ष में 12 से 15 इंच तक जमीनों की खुदाई करने होंगे। इससे कीड़े मकोड़े नष्ट होते हैं ।साथ ही देशी हल को हटाकर लोहे का हल लगाना काफी उत्तम होगा और इस क्षेत्र में तीसरी फसल लेना काफी महत्वपूर्ण है, ताकि कृषि के क्षेत्र में लागत कम से कम हो और मुनाफा अधिक हो। मौके पर डॉ ललित दास, डॉक्टर देव कांत प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड आशुतोष प्रकाश, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर आदर्श कुमार श्रीवास्तव, भूमि संरक्षण पदाधिकारी दिनेश मांझी , मधुकर कुमार ,मनोज कुमार, सुभाष रजक, रजनीश कुमार ,डॉ जे ए आनंद, रूबी कुमारी सहित कई उपस्थित थे।