Search
Close this search box.

गिरिडीह:-नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता, शहर में जगह-जगह खुले छोड़ दिए गए है गड्ढे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

ड्रेनेज निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे में आए दिन लोग हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार!

गिरिडीह नगर निगम की लापरवाही का खमियाजा जनता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।
गिरिडीह में ड्रेनेज निर्माण के दौरान जगह-जगह गड्ढे खोदे गए थे। नाली तो बनकर तैयार हो गया है।लेकिन कुछ कुछ खामियां छोड़ दी गई है। जैसे नाली के ऊपर स्लैब नहीं है।
ऐसी स्थिति में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। इन गड्ढों में गिरकर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और जिम्मेदार चैन से सो रहे हैं ।

शहर के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है। कहीं कहीं बीच सड़क पर पिलर है तो कहीं नाली के ऊपर स्लैब नहीं है।

जिससे जनता आक्रोश में है और प्रशासन से मांग कर रही है कि इसे ठीक करवाया जाए।
वहीं लोगो का कहना है कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती है। इस तरह के गड्ढे में कभी गाय कभी कोई गाड़ी, कोई महिला यदि गिर जाते है जिससे आम जनता को बहुत परेशानी होती है।
उन्होंने यह भी कहा ऐसी सूचना मुंसिपल पार्टी को अनेकों बार दी गई है, लेकिन इसके ऊपर ना कोई विचार विमर्श और ना ही ठीक किया गया ।

ताजा मामला मकतपुर क्षेत्र का है। यहां पर खुले पड़े गड्ढे में एक चार पहिया गाड़ी (Jh 11L 1289) प्रभात जैन ,बड़ा चौक की गाड़ी है जो आज सुबह 3 बजे दिन 🔙 करने के दौरान गड्ढे में गिर गई । इस तरह की लापरवाही पर निगम के अफसर जहां पल्ला झाड़ते रहे, वहीं अन्य जगहों पर लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पांडेयडीह में भी कुछ इसी तरह की घटना देखने को मिली।
एक लोड ट्रैक्टर कमजोर नाली निर्माण के कारण नाली में धंस गया।

Leave a Comment

और पढ़ें