रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!एक बड़ी खबर बिहार के पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से सामने आई है । जहाँ पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ की घटना हुई है जिसमे कुख्यात शार्प शूटर के पैर में गोली लगी है । इस घटना में पुलिस वाले सुरक्षित हैं ।
बता दे कि पिछले दिनों डुमरिया घाट पूल के समीप आइसीआइसीआइ बैंक कर्मी के साथ लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसको लेकर पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में थी । इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी समीर सिंह ने इस हत्या को अंजाम दिया है और बाइक लूट कर फरार है । इस बीच पुलिस ने शार्प शूटर शमीर शमीर को लुटे हुए बाइक के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तारी के बाद पुलिस क्राइम सिन करने के लिए उसको ले गई लेकिन पुलिस के रोकने के बाद समीर सिंह ने पुलिस पर ही गोली चला दी जिसके बचाव में पुलिस ने भी गोली दागा जिसमे शूटर शमीर के दोनों पैर में गोली लगी जिससे वह घयाल होकर गिर गया ।
घटना के बाद पुलिस ने शमीर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है ।
इस संबंध में मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस हत्या कांड में दो अन्य अपराधी भी शामिल है जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारीं की जा रही हैं। इसके अलावे जिले में अन्य सीएसपी लूट कांड में भी इन सब की संलिप्ता सामिल है । इसके साथ ही समीर के ऊपर दर्जन भर आपराधिक मामले है जिनकी जांच की जा रही है ।
गौरतलब हो की पुलिस के इस कार्यवाई से अपराधियो में भय उतपन होगा और अपराधी की घटनाओ में कमी आएगी ।
बाइट :—– स्वर्ण प्रभात एसपी मोतिहारी पूर्वी चम्पारण