रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!
आगामी 19 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप की जयंती के निमंत्रण देने मोतिहारी पहुंचे जदयू एमएलसी संजय सिंह
लालू यादव व राबड़ी देवी के शासन काल की दिलाई याद
कहा उस समय चारो तरफ था भ्रस्टाचार का आलम ,आज नीतीश रहज में बह रही है विकास की गंगा
बिहार में हुए उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा,कहा,, अबकी बार जीतेंगे चारो के चारो सीटें
अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मोतिहारी पहुंचे जदयू के एमएलसी व नीतीश कुमार के चहेते संजय सिंह का आज मोतिहारी में भव्य स्वागत किया गया व इस संबंध में उन्होंने आज एक सभा को भी संबोधित किया ।।आगामी 19 जनवरी को महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन पटना के मिलर स्कूल में होना है जिसको लेकर जदयू के विधान पार्षद और प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह हर जिले के दौरे पर निकले हैं वहीं उन्होंने 19 जनवरी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर यहां के लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील की ।साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद संजय सिंह ने लालू- राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय क्या माहौल था पूरे बिहार ही नहीं देश के लोग भी जानते हैं।लोगो का घरों से निकलना दुर्लभ हो गया था ।घोटाले पर घोटाले हो रहे थे लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने बिहार को कहां से कहां पहुंचा दिया है ।।आज चारो तरफ विकास की गंगा बह रही है और बिहार में चारो ओर शांति है ।।कही कोई दंगा फसाद नही होता है ।।
वही संजय सिंह ने बिहार में हुए चार सीटों पर हुए उप चुनाव में चारो सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा कि एनडीए चारों सीटों पर जीत हासिल करेगा और महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने जा रहा है हमारे नेता के कामों पर बिहार की जनता विश्वास करती है ।
वही इस कार्यक्रम के आयोजक विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने भी 19 जनवरी को महाराणा प्रताप स्मृति समारोह कार्यक्रम में चंपारण से काफी संख्या में लोगों को जाने और कार्यक्रम को सफल बनाने की का दावा किया है ओर कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक जाति के नेता नही थे बल्कि वे सभी जाति धर्म के नेता थे ।।उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नही किया ।वे अपने जीवन प्रयन्त भारतवासियों के लिए लड़ाई लड़ी व बहुत कम उम्र में ही उनका निधन हो गया लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेगी और इस बार भी पटना के मिलर हाई स्कूल में उनके जन्म दिवस के अवसर पर जदयू एमएलसी संजय सिंह ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमे चम्पारण की सबसे बड़ी भूमिका होगी व कम से कम एक सौ इक्यावन गाड़ी वहां पहुंचेगी ।
बाइट :—– महेश्वर सिंह एमएलसी निर्दलीय
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट