Search
Close this search box.

मुंगेर और भागलपुर में हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रागिनी शर्मा (विशेष संवाददाता)

मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अवैध हथियार के काले कारोबार पर अंकुश लगते हुए मुंगेर और भागलपुर में छापेमारी कर हथियार तस्करों के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है । इस छापेमारी में भागलपुर ज़िला के शाहकुंड, मुंगेर के हवेली खड़गपुर अनुमंडल के मुज़्ज़फरगंज और रटैथा गांव में छापेमारी कर मिनीं गैन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया । वहीं 4 पुरुष और एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपितों में भागलपुर ज़िला के शाहकुंड निवासी मिथुन कुमार, मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार, खड़गपुर थाना क्षेत्र निवासी शम्भू विश्वकर्मा, खड़गपुर निवासी संगीता देवी, विन्द्वारा निवासी जय कुमार शामिल हैं ।एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर ज़िला और मुंगेर के हथियार तस्करों की गतिविधियों पर पुलिस नज़र बनाये थी ।। इसी दौरान सटीक सूचना मिलने पर 16 और 17 जनवरी की देर रात पुलिस ने एक्शन मोड में आकर आरोपितों को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । इनके पास से 03 अर्धनिर्मित पिस्टल, 07 बैरल, 16 अर्धनिर्मित मैगज़ीन, 02 बेस मशीन और भारी मात्रा में हथियार निर्माण में इस्तेमाल किये जाने वाले सामानों उपकारों की बरामदगी हुई है । इधर, गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस द्वारा सघन पूछताछ किया जा रहा है । वहीं इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी ।

बरामद उपकरण

बेस मशीन – 02, ड्रील मशीन (छोटा01, बड़ा 01) , बफर ग्राइंडर मशीन – 01, मिलिंग बेस मशीने- 01 , मोटर-01, वर्टिक मशीन – 02, गेयर बॉक्स लेथ मशीन – 01, बेड-01, टूल स्टाक- 01 सहित अन्य भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है ।

Leave a Comment

और पढ़ें