कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट!
कटिहार। जिले में एक तरफ ठंड की कहर से आम लोग परेशान है तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखा है। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फासिया टोला और हफ़्लागंज जाने वाली ग्रामीण सड़क का है। जहां लंबे अर्से से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा कर रह रहे लोगों को हटाने के लिए अधिकारी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे थे। भारी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने पहुंची अधिकारियों ने घरों पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया। आम लोग सामान हटाने के लिए समय की मांग कर रहे थे। लेकिन अधिकारियों ने एक भी नहीं सुना। जिला प्रशासन के सख्त तेवर को देख लोग भड़क गए। सड़कों से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और आम लोगों के बीच झड़प भी हो गई। इसके बाद लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। पत्थरबाजी के दौरान हुई भगदड़ में पुलिस जवान और अधिकारी अपने आप को बचाते नजर आए। भगदड़ में दो एएसआई के पैर टूट गए और कई महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। लोगों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने के बहाने अधिकारियों ने ही घर में आग लगाई थी और बचने के लिए आम लोगों पर ठीकरा फोड़ दिया। इधर, अतिक्रमण हटाने पहुंचे सीओ ने बताया कि लोगों ने घर में स्वयं आग लगा दी और आरोप जिला प्रशासन पर मढ़ने लगा। आग पर काबू पाने के लिए मिट्टी डाला गया। जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ मुहिम के चलते 60 से अधिक लोग इस ठिठुरती ठंड में सड़क पर आ गए हैं। अधिकारियों की माने तो सड़क पर आवासित महज पांच घरों को सड़क से सटे सरकारी जमीन से खाली करने को कहा गया था। कटिहार की प्रशासनिक टीम पर हुए हमले के बाद चिन्हित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।