बेगुसराय:-पशु नस्ल सुधार सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट!

बेगूसराय के राजौरा में आयोजित पशु नस्ल सुधार सम्मेलन में आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिस्सा लिया। इस पशु नस्ल सुधार सम्मेलन में देश के कई राज्यों के वैज्ञानिक और चिकित्सक मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की अर्थनीति में पशुपालकों का बड़ा योगदान है नस्लों के सुधार के लिए भारत सरकार 2 योजनाओं पर काम कर रही है जिसमें देसी टेक्नोलॉजी से अब सिर्फ बछिया पैदा हो इस पर काम किया जा रहा है इसके साथ ही एंब्रियो ट्रांसप्लांट पर भी काम किया जा रहा है। गिरिराज सिंह ने इसके साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर और वहां की स्थिति पर हमला बोला। श्री सिंह ने कहा कि बंगाल में आज अलकायदा जैसा संगठन फल-फूल रहा है ममता बनर्जी को बंगाल के विकास की कोई चिंता नहीं है वहां कि सरकार वोट के लिए बंगाल को तबाह और बर्बाद करने में जुटी है। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में सिर्फ एक वर्ग को प्रोत्साहित किया जा रहा है जबकि वहां का हिंदू समाज भय में रहता है। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के द्वारा चुनाव में दोस्त और दुश्मन के पहचानने के सवाल पर कहा कि मैं नहीं जानता हूं हमारे लिए गठबंधन दोस्ती है दुश्मनी नहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें