रवि कुमार की रिपोर्ट :
गोमो : तोपचांची थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खेसमी गांव के 35 वर्षीय युवक दिनेश महतो उर्फ़ नेपाली पिता टुकलाल महतो ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी अनुसार मृतक का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। मृतक के तीन बेटियां हैं,मृतक की पत्नी के ऊपर अब तीन-तीन बेटियों की शादी का बोझ आ गया है। इस घटना से परिवार को काफी सदमा लगा है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक शराब का सेवन करता था,सुबह के वक्त बच्चों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया कि वह शराब पीकर लड़ाई झगड़ा क्यों करते हैं,इसी बात पर तेश में आकर उसने रस्सी लेकर कमरे में घुसा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया,बच्चों के हो-हल्ला करने पर ग्रामीण पहूंचे,दीवार को तोड़ा पर उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी तोपचांची थाना को दिया गया। तोपचांची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमएच धनबाद भेज दिया है। मौके पर अर्जुन रजवार, जगदीश महतो , मुखिया बैजनाथ रजक,वार्ड सदस्य मोहन दास पहूंचे औरघटना की पूरी जानकारी ली। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।