प्रीतम सुमन की रिपोर्ट!
कोविड 19 के तहत कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का पहला खुराक आगामी 16 जनवरी से पूरे बिहार में दिया जायेगा। जिसके लिए सभी विभाग में जोर -शोर से तैयारी चल रही है। पहले खुराक के अन्तर्गत स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मियों को वैक्सीन दिया जायेगा। इसी कड़ी में रविवार के दिन अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मियों से राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड की छायाप्रति लिया गया। रविवार के दिन दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर राशन कार्ड ,आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड की छायाप्रति जमा किया।