Search
Close this search box.

नवादा (बिहार) :-
समारोह पूर्वक बनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिन !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनील शर्मा की रिपोर्ट :

हर वर्ष की भांति इस वर्ष प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया है । इस वर्ष किसी प्रकार का कोई मेले का आयोजन नहीं किया गया है न कोई विशेष झांकी बनाई गई ।बाहरी लोगों को चर्च में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है ।मात्र 150 ईसाई लोगों को के चर्च के अंदर प्रार्थना के लिए प्रवेश दिया जा रहा है इस अवसर पर चर्च के संचालक फादर सबेसतीन प्रभु यीशु से कोरोना महामारी को शीघ्र समाप्त करने आज देशवासियों को खुशहाल और स्वस्थ बनाने की प्रार्थना किया। साथ ही उन्होंने लोगों से चर्च के अंदर ना आने के अनुरोध भी किया इस साल क्रिसमस का त्यौहार सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है।क्रिसमस के अवसर पर हर वर्ष चर्च मे देर रात तक बड़ी भीड जुटती है।हर धर्म खास कर हिन्दूओ की बड़ी संख्या रहती है।लोग मोमबत्ती जला कर प्रभु यीशु की पूजा करते थे।इस अवसर पर खाने पीने की दुकाने लगती थी। लोग मेला देखने आते थे। इस वर्ष कोरोना के कहर के कारण कुछ खास नहीं किया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें