नालंदा:- स्कूली बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह से सुशांत सिंह राजपूत के लिए मांगा इंसाफ !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

क्रिसमस के दिन बिहारशरीफ के ऐतिहासिक हिरण्य पर्वत पर स्कूली बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह से सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की प्रार्थना की। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों के द्वारा हाथ में सुशांत सिंह राजपूत जिया खान और दिशा सालियाँन का बैनर पोस्टर लेकर जस्टिस फ़ॉर सुशांत,जिया खान के लिए इंसाफ मांगा.इस दौरान स्कूली बच्चों ने कहा कि जब चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई थी उस वक्त सुशांत सिंह राजपूत के केस को काफी तूल दिया गया लेकिन जैसे ही चुनावी प्रक्रिया समाप्ति के बाद चुनाव के नतीजे आ गए तो सुशांत सिंह राजपूत के केस को पूरी तरह से दबा दिया गया, इसीलिए अब बिहारशरीफ के स्कूली बच्चों व शिक्षकों सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए एक मुक्त होकर खड़े हो चुके हैं। हमें किसी भी तरह सुशांत सिंह राजपूत के केस का न्याय चाहिए। स्कूली छात्रों ने 302 धारा के तहत मर्डर के तरीके से इस घटना की जांच सीबीआई की मांग की। ताकि यह केस आईने की तरह साफ हो और इसके इस केस से जुड़े जो भी गुनहगार है वह जेल की सलाखों के पीछे हो। अगर सरकार को लग रहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के केस को दबा देगी तो गलत सोच रही है सरकार बिहार से कई लोग सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए खड़े हो चुके हैं। सीबीआई भी अब तक इस मामले को लेकर पूरी तरह से चुप है। कई राजनीतिक दलों के द्वारा इस केस को दबाने की भी कोशिश की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें