बेतिया:- पुलिस की गिरफ्त में आया दबंग आरोपी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जफीरुल हक की रिपोर्ट :

कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र के, क्रिश्चियन क्वार्टर, वार्ड नंबर 8 के निवासी व कांड के वादी, बिरेंद्र प्रसाद पिता स्वर्गीय वंसी प्रसाद, बेतिया के आवेदन के आधार पर, प्राथमिकी अभियुक्त हरेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अभियुक्त हरेंद्र यादव के विरुद्ध रंगदारी में 5 लाख रुपए नहीं देने के एवज में, जमीनी विवाद बनाकर बगल के जमीन पर कब्जा कर,छत ढालने की नियत से, गाली गलौज, मारपीट करने का मामला दर्ज है।यह जमीनी विवाद, बेतीया के क्रिश्चियन क्वार्टर मोहल्ला के, खेसरा नंबर 6505 रकबा 8.10 धुर का है,इसी पर दोनों पक्ष में, जमीनी विवाद को लेकर आपस में, तु तू मैं मैं ,लड़ाई झगड़ा का मामला बन गया,जिस पर मुकदमा दर्ज हो गया,पुलिस अपनी करवाई कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें