Search
Close this search box.

भागलपुर:- भागलपुर के भोलानाथ पुल के समीप बमबाजी! दो गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ!

भागलपुर ईशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल शांति पम्प के ठीक सामने देर रात बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया.वहीं बमबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे में कैद बमबारी की फूटेज के आधार पर पुलिस ने बमबाजी करनेवाले दो व्यक्ति को पहचान करते हुए हिरासत में ले लिया है. पुलिस हिरासत में आए दोनों व्यक्ति अंकित तिवारी और राजवीर उर्फ राजीव साह दोनों लालूचक अंगारी के रहने वाले है पुलिस ने पैट्रोल पंप के पूर्व स्टाफ लालूचक अंगारी निवासी बिट्टू पासवान को भी गिरफ्तार किया है. बिट्टू पर दोनों अपराधियों से बंम विस्फोट कराने का आरोप है. वहीं तीनों के खिलाफ पंम्प प्रबंधक भोला कुमार ने ईशाकचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।जबकि बिट्टू की गिरफ्तारी को लेकर परिजन ईशाकचक थाने में हंगामा करने लगे.सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हो गया,वहीं पुलिस बमबाजी की वारदात की घटना को लेकर हरेक पहलू पर छानबीन कर रही है।वहीं उक्त बमबाजी की घटना से लोगों के बीच दहशत है।

Leave a Comment

और पढ़ें