Search
Close this search box.

दरभंगा:- किसान चौपाल सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

दरभंगा के मिर्जापुर स्थित गौशाला परिसर में बीजेपी के किसान चौपाल सह कार्यकर्ता धन्यवाद समारोह में पहुचे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी किसान आंदोलन पर सभा को सम्बोधित करते हुए किसान आंदोलन पर उठाये सवाल पर कहा कि देश भर के किसानों का आंदोलन नही सिर्फ पंजाब के किसान ही आखिर क्यों ? बिहार के किसानों को समझाया कानून और दी नसीहत किसान खेती के साथ साथ पशु पालन करे तभी बढ़ेगी आमदनी .

इसके अलावा दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आंदोलन में बैठे किसान को किसान नही मानते हुए कहा कि ये किसान विरोधी लोग है और ये सिर्फ तमाशा कर रहे है . राहुल गांधी का मजाक उड़ाते कहा कि राहुल गांधी कहते थे मशीन में एक तरफ से आलू देंगे इधर से सोना निकलेगा उधर से . इनलोगो ने देश को लूट लिया . प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का विश्कर्मा बताया .

इस कार्यक्रम में सांसद गोपाल जी ठाकुर नगर विधानसभा के भाजपा विधायक संजय सरावगी ,हायाघाट विधानसभा के रामचंद्र साह ,केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ,अलीनगर वीआईपी पार्टी से मिश्री लाल यादव ,भाजपा एमएलसी अर्जुन सहनी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें