Search
Close this search box.

गिरिडिह:- बालमुकुंद फैक्ट्री पर ट्रकों से गौशाला के नाम पर 300 रुपए लेने का आरोप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

आक्रोशित ट्रक मालिकों ने डीसी व एसडीएम को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार!

बालमुकुंद फैक्ट्री प्रबंधन पर ट्रक मालिकों ने 3 सौ रुपए प्रति ट्रक गौशाला के नाम पर राशि लेने का आरोप लगाया है। ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले कई ट्रक मालिकों ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर पहुंचकर उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन दिया। दिए गए आवेदन के माध्यम से ट्रक मालिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर जबरन अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कंपू यादव के नेतृत्व में ट्रक मालिकों ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित से पूरे मामले की जांच कर फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कंपू यादव ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गोपाल गौशाला के नाम पर प्रत्येक ट्रक से तीन सौ रुपए की मांग की जाती है। जब राशि नहीं दिया जाता है, तब ट्रक को फैक्ट्री के अंदर घुसने व बाहर निकलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा जो राशि की मांग की गई है,उसका वॉइस रिकॉर्डिंग का सीडी डीसी व अनुमंडल पदाधिकारी को सबूत के रूप में दिया गया है। मौके पर एसोसिएशन सुरेश साव, नरेश यादव ,अली हसन खान, अमित गुप्ता, त्रिलोकी कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, महेश कुमार, सिद्धार्थ नाथ, अर्जुन यादव, राजेश यादव, टेकलाल मंडल, सनी सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें