रिपोर्ट: विलियम जेकब
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार आज पाँच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रखंड मुख्यालय बेंगाबाद में दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेंगाबाद मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने किया । इस कार्यक्रम में सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों का फूल- माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। बताया गया कि समय पर पंचायत चुनाव कराने,किसानों को धान का उचित मूल्य देने, बालू घाट की अविलंब नीलामी करने, विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने,प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग को लेकर धरना दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर हमला बोला।
इस मौके पर मुख्य रूप से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा,जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,प्रखंड सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल,हेमराज साव,प्रखंड प्रमुख राम प्रसाद यादव,बेंगाबाद और छोटकी खरगडीहा दोनों मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम व मीत नारायण वर्मा,रंजीत मरांडी, राम रतन राम,महेश राम,अर्जुन प्रसाद वर्मा, महेंद्र वर्मा,टिंकु वर्मा, सुरेंद्र लाल,सुधीर राणा,विक्की गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।