भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-
बिहार कृषि सचिव डाॅक्टर एन.श्रवण फसल हवाई सर्वेक्षण कर हेलीकाॅप्टर से भागलपुर पहुँचे,वहीं बिहार कृषि विश्वविधालय सबौर के कृषि विज्ञान केन्द्र में फसल अवशेष प्रबंधन पर एक विशेष जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि सचिव शामिल हुए।इस मौके पर कृषि सचिव के अलावे कई अधिकारी सहित भागलपुर डीएम प्रणव कुमार मौजूद थे,कृषि सचिव हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से किसानों का फसल सर्वेक्षण कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।इस दौरान कृषि सचिव डाॅक्टर एन.श्रवण ने कहा कि जलवायु परिवर्तन होने से किसानों को कई समस्या से निपटना होगा इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण के अलावा जागरूकता का जरुरत है।बिहार में जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से होने के कारण बाढ़,सुखाड़,अतिवृष्टि सहित कई समस्या किसानों के बीच खड़ी हो गयी है,इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है,जो इसके लिए जल जीवन हरियाली की भी शुरुआत की गयी है जो किसानों के हित के लिए बहुत ही कारगर साबित होंगे।