Search
Close this search box.

नालंदा:- दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मासूम बच्चा सहित दो की मौत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट :

चंडी थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मासूम बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाशीन विगहा गांव के समीप अज्ञात बोलेरो ने एक 6 वर्षीया मासूम को कुचल दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई । बच्ची की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को घंटो जाम कर दिया। जिससे पटना रांची मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । सूचना मिलते ही मौके पर चंडी थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका । बताया जाता है कि राजेश राम की 6 वर्षीया पुत्री मोना कुमारी सड़क क्रॉस कर रही थी, उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना भी चंडी थाना इलाके के फोरलेन पर हुई। बाइक और स्कूटी की सीधी टक्कर में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि स्कूटी बिहार शरीफ से पटना की ओर जा रही थी और बाइक पटना से बिहार शरीफ की ओर आ रही थी। इसी दौरान दोनों की सीधी टक्कर हो गई जिसमें यह हादसा हुआ । दुर्घटना के बाद इस इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तुरंत पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाया और महिला और उसके पति को बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा, जहां रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया । दोनों पति-पत्नी सिलाव थाना इलाके के नानंद गांव के बताए जाते हैं । स्थानीय लोगो का कहना है की स्कूटी चालक शराब के नशे में धुत्त था जिससे यह दुर्घटना हुई ।

Leave a Comment

और पढ़ें