नवादा :- पिता की गला रेतकर हत्या , नाबालिग पुत्री को किया गायब!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनील शर्मा की रिपोर्ट:

जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ,जहां नगर के वार्ड संख्या 6 पावर हाउस के निकट एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई.जबकि मृतक की एक नाबालिग पुत्री गायब है जिसका भी कोई अता-पता नहीं है. सूचना के बाद वारिसलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. आस-पास के लोगों ने बताया कि 55वर्षीय शंकर सिंह अन्य दिनों की तरह पावर हाउस से उतर पूरब स्थित अपने घर में अन्य दिनों की तरह पावर हाउस के गेट पर संचालित अपनी गुमटी की दुकान को मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे बंद कर पास स्थित अपना घर मे सोने चला गया.
सुबह जगने पर देखा तो धारदार हथियार से चौकी पर सोये अवस्था में गला रेत कर हत्या किया हुआ पाया गया. इस बीच घर में रही मृतक की छोटी पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष को भी गायब कर दिया गया है ,जिसका कोई अता पता नहीं है। बताया जाता है कि शंकर की पत्नी अर्ध विक्षिप्त है. बता दें कि शंकर सिंह 10 वर्ष पहले तक वाहन चलाते थे। अब उसका पुत्र सिंधु कुमार वाहन चालक के रूप में काम करता है। पुत्र ने कहा कि जो लोग उनके पिता की हत्या किया है वही लोग मेरी बहन को भी ले गया है .इस संबंध में पुलिस कुछ कहने से परहेज कर रही है .पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें