Search
Close this search box.

नालंदा:- गला दबाकर बच्चे की निर्मम हत्या कर शव कीचड़ में दफन किया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट !

चंडी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को कीचड़ में दफना दिया गया . घटना के संबंध में मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि 1 दिन पूर्व 8 वर्षीय बच्चे शिवा कुमार ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौटा और घर के पास से नलपर इलाके से वह गायब हो गया. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद बच्चे का कोई अता पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार को दी. एसपी नीलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंडी पुलिस की मदद से बच्चे को नलपर इलाके से कीचड़ में दफनाए गए बच्चे के शव को बरामद किया.बच्चे की निर्मम हत्या किस कारण से हुई यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं परिजनों ने इस घटना के पीछे कोई भी विवाद होने से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें