अमेरिका से आलोक कुमार झा की रिपोर्ट !
💉 🇺🇸 अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब से कुछ देर पहले दे दी गई है. इसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशन से जुड़े सभी लोगो का धन्यवाद किया है ।वैक्सीन की यह डोज सबसे पहले न्यूयॉर्क में एक नर्स को दी गई है.
इससे पहले, एफडीए द्वारा टीके को मंजूरी देने के तुरंत बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज हमारे देश में एक चिकित्सीय चमत्कार हुआ. हमने महज नौ महीने में सुरक्षित एवं प्रभावी दवा उपलब्ध करवाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फाइजर तथा अन्य कंपनियों ने रिसर्च के लिए काफी मदद की है और उम्मीद के मुताबिक ही परिणाम सामने आए हैं । ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने सुरक्षित एवं प्रभावी टीका विकसित किया, आज की उपलब्धि अमेरिका की असीमित क्षमता की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि यह टीका अमेरिकियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रंप ने कहा, “यह बताते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमने यह टीका अमेरिकी जनता तक नि:शुल्क पहुंचाने का फैसला किया है ।”