Search
Close this search box.

बाँका:- पुलिस की सख्ती के बावजूद रजौन प्रखंड के प्रतिबंधित घाटों से हो रहा अवैध बालू का उठाव !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद :

पुलिस की सख्ती के बावजूद रजौन प्रखंड के प्रतिबंधित घाटों से अवैध बालू का उठाव अनवरत जारी है ।मंगलवार को चांदन नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वायरल वीडियो बांका एवं भागलपुर जिले के सीमा का बताया जा रहा है इस वीडियो में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का बेरोकटोक परिचालन दिखाया जा रहा है। बता दें कि जगदीशपुर क्षेत्र के रूपौली सैदपुर चांदपुर होकर ट्रेक्टर चांदन नदी में प्रवेश करता है और रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान दुर्गा स्थान के सामने चांदन नदी से अवैध बालू का उठाव किया जाता है चोरी छुपे ऐसे कारोबार करने वाले न सिर्फ एक दो है बल्कि दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर चालक नदी में प्रवेश करते हैं और अवैध बालू उत्खनन कर पुनः जगदीशपुर क्षेत्र के साथ-साथ टसुर एवं वेरमा की ओर निकल जाते हैं इधर चांदपुर की ओर निकलने वाले रास्ते में अवैध बालू का भंडारण किया जाता है और वही ट्रक से अवैध बालू लोड कर गंतव्य स्थान तक भेजा जाता हैं। वैसे तो प्रत्येक निकलने वाले रास्ते में बालू का भंडारण दिखा जा सकता है प्रशासन यदा-कदा कार्यवाही भी करती है बावजूद इसके बालू माफिया इस कारोबार से पीछे हटने का नाम नहीं लेते हैं। अवैध बालू उत्खनन रजौन थाना क्षेत्र से किया जा रहा है जानकारों की माने तो अवैध बालू के उठाव का खेल पुलिस की मिलीभगत से खेला जा रहा है स्थानीय लोगों के मुताबिक इस खेल में स्थानीय चौकीदार के मिलीभगत रहने की बात कही जा रही है। मालूम हो कि अवैध बालू के खेल में रजौन के करीब सात थानेदार पर लाइन हाजिर होने तक की कार्रवाई भी हो चुकी है हालांकि रजौन थाना अध्यक्ष बुद्धदेव पासवान का कहना है कि अवैध बालू खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है

Leave a Comment

और पढ़ें