Search
Close this search box.

गिरिडिह:- अंतरराज्यीय दो हत्यारा गिरफ्तार, अपराधियों ने की थी स्कार्पियो चालक की हत्या !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद!

गिरिडीह : बिहार राज्य अंतर्गत जमुई जिले के ड्राइवर अजय राम की हत्या अंतरराज्यीय वाहन लूटेरों ने ही किया था। अजय की हत्या का कारण स्कार्पियो की लूट बताया गया। इस मामले में गिरिडीह पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जमुई जिले के सिकंदरा थाना इलाके के नौवाडीह निवासी मो खुर्शीद अंसारी व गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी निवासी मो सुल्तान अंसारी शामिल हैं। इनके पास से ड्राइवर अजय की हत्या के बाद लूटी गई स्कार्पियो व अन्य स्थान से लूटी गई टोयोटा क्वालिस बरामद की गई है। इस पूरे मामले की जानकारी एसपी अमित रेणू ने दी। एसपी अमित ने बताया कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनका मुख्य पेशा वाहन को किराया पर लेना व रास्ते में ड्राइवर की हत्या या जख्मी कर वाहन को लूट लेना रहा है। 8 दिसम्बर को बेंगाबाद थाना इलाके के पतरोडीह पुल के अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने व बाद में मृतक की पहचान करने के बाद हुई छानबीन में यही बात सामने आयी। एसपी ने बताया कि शव मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने छानबीन शुरू की तो यह पता चला कि मृतक अपने गांव के ही नीरज कुमार सिंह का स्कार्पियो चलाता था। 7 दिसम्बर को सवारी लेकर वह बेंगाबाद थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा के लिए चला था और रास्ते में ही हत्या कर दी गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें