Search
Close this search box.

लोहरदगा :-विवाहिता की संदिग्ध मौत!परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद !

सेन्हा(लोहरदगा): विवाहिता 27 वर्षीय कैसर खातून की संदेहास्पद मौत पर महिला के पिता व परिजनों ने ससुराल वालों पर जान मारने का आरोप लगाया है। मामला सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा का है। सेन्हा भीखा मोहल्ला निवासी अयूब अंसारी की पुत्री कैसर खातून का विवाह झालजमीरा ग्राम के सफरुदीन अंसारी के पुत्र फिरोज अंसारी के साथ लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे दो छोटे-छोटे बच्चे है। वहीं मृतक कैसर खातून के पिता ने बताया कि आए दिन मेरी बेटी के साथ मार पीट करते रहता था, और खाना पीना भी बन्द कर देता था। जिसको लेकर अंजुमन में कई बार पंचायती भी किया गया था। उसके बाद भी फिरोज अंसारी अपने आदत पर डटा रहा। तंग आकर मेरी बेटी न्यायालय में खोरीस पोरिस के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सेन्हा में हमलोगों के साथ रहकर केश लड़ रही थी 4 से 5 साल के बाद न्यायालय के आदेश पर 6 माह पूर्व मेरी बेटी को फिरोज अंसारी अपना घर ले गया था। फिरोज अंसारी के पहली पत्नी व बच्चे रहने के बाद भी वह दूसरी शादी शबनम खातून से कर लिया जिसको लेकर विवाद हमेशा होते रहता था। मृतक लड़की के पिता अयूब अंसारी ने बताया कि 13 दिसम्बर के रात्रि 1 बजे फिरोज ने फोन पर बताया कि बेटी का तबियत खराब हो गयी है जिसको इलाज के लिए लोहरदगा जनता हॉस्पिटल में भर्ती कराएं है। तबियत खराब की बात सुन पिता, चाचा, भाई सहित आसपास के लोगों के साथ देखने अस्पताल पहुंचा तब तक कैसर होस में थी। उसने मरने के पहले अपने परिजनों से बताई की पति एवं सौतन मिलकर जहर दे दिया है। वहीं जनता हॉस्पिटल के चिकित्सक ने स्थिति में सुधार नही होते देख बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के दौरान रास्ते मे कैसर खातून अंतिम सांस ली। कैसर की मौत की सूचना पति को मिलते ही वहां से भाग गया। लड़की के परिजनों ने बताया कि जहर खाने से मौत हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें