Search
Close this search box.

दुमका:-श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह को लेकर बैठक !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विलियम जैकब की रिपोर्ट !

प्रखंड के गुमरो पंचायत अंतर्गत सिदपहाड़ी क्रशर मैदान में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत पालक अधिकारी नरेश चंद्र मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय वर्मा निधि संग्रह जिला संयोजक बिमल मराण्डी, खंड कार्यवाह केसरीनाथ हिंदुस्तानी,मंत्री उज्ज्वल नंदी, दिलीप राय उपस्थित रहे।
बैठक में तीन मंडलों के छः पंचायतों के स्वयंसेवको ने भाग लिया। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु पंचायत के समिति व ग्राम की सूची एकत्र किया गया। आगामी 14 जनवरी से 27 फरवरी तक कूपन के माध्यम से निधि संग्रह कर मंदिर निर्माण ट्रस्ट में भेजा जाएगा।
खंड विहिप मंत्री उज्ज्वल नंदी ने कहा कि यह हिन्दू समाज के लिए गौरव की बात होगी कि हर घर का सहयोग भव्य श्रीराम मंदिर में लगेगा। यह सपना 500 सालों के बाद पूरा हो रहा है।
उज्ज्वल नंदी ने कहा कि हिन्दू समाज इस कार्य के लिए बेहद इच्छुक है। उन्हें लग रहा है कि अब उनके आराध्य देव का प्रतिष्ठा उनके जन्मभूमि मंदिर में हो रहा है।
मौके पर नंदकिशोर मंडल, सुपलाल सोरेन, निर्मल दत्त, हेमकांत सोरेन, निताई चंद्र दे, रामचंद्र सिंह, प्रभाकर झा, कृष्णमोहन दे, सूरज मंडल, तरुण मंडल, इंद्रजीत यादव, राजकिशोर पंडित, संजय मंडल, भरत राउत,गोपाल राय, सुमन पंडित, जाया राणा, दीपक मंडल, सहदेव सिंह, ब्रजकिशोर पांडेय,जगन्नाथ मंडल, विभाष मंडल, विष्णु मंडल आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें