Search
Close this search box.

गिरिडिह:- झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सभी कर्मी कलम बंद हड़ताल को मजबूर !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद !

गिरिडीह : झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सभी कर्मीगण अपनी मांगों को लेकर आज से कलम कलमबद्ध हड़ताल पर चले गए हैं। जिसमें पुरे झारखण्ड सहित गिरिडीह के सभी प्रखंडों के आजीविका कर्मी हड़ताल पर हैं।इसमें सीसी, एडमिन, एकाउंटेंट, एफटीसी,बीपीएम,डीईओ ईत्यादी शामिल है। 8000-12000 में सभी कर्मीगण 8 से 12 घन्टा तक काम करते हैं एवं डाटा ईन्ट्री ओपरेटर को किसी तरह की भी सुविधा जैसे बीमा, स्वास्थ, छुट्टी ईत्यादी नहीं दिया जाता है। झारखण्ड सरकार से आग्रह किया गया है कि आजीविका कर्मीगण को सम्मान जनक वेतन दें। ताकि आजीविका कर्मी के घर का भी जीविका सही से चल सके।
मौके पर मौजूद लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मियों ने बताया कि हम सभी काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर बातचीत कर रहे हैं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकलने के बाद सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि हम सब कलम बंद हड़ताल करेंगे तभी जाकर सरकार को उनके क्रियाकलापों को समझ में आएगा। कोरोनावायरस जैसे महामारी काल में हम सभी ने सरकार का भरपूर सहयोग दिया है हम सब पूरी आशा और उम्मीद के साथ सरकार के पास यह बात पहुंचाना चाहते हैं कि हम सबों को भी उचित मानदेय और व्यवस्था दें। ताकि हम सब भी अपने परिवार का जीविका सही से चला सके।

Leave a Comment

और पढ़ें