Search
Close this search box.

बाँका:-माघी काली पुजा को लेकर समिति के सदस्यों ने किया बैठक !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रीतम सुमन की रिपोर्ट :

क्षेत्र के डुमरामा गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में पुजा समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता डां पृथ्वीराज चक्रवर्ती ने किया. बैठक में आगामी दस फरवरी से होने वाली मां काली पुजा के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया. मौके पर पुजा समिति के अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों से पुर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में पुजा संपन्न कराने की अपील की।इन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष बंगला पद्धति से डुमरामा गांव में मां काली की पुजा अर्चना की जाती है. पुजा के अवसर पर डुमरामा गांव में विशाल मेला का आयोजन किया जाता है. सबसे बड़ी खासियत यह है कि पुजा के दौरान विदेशों में रह रहे डुमरामा गांव के ग्रामीण भी पुजा के अवसर पर सपरिवार अपने गांव आते हैं. जिस कारण पुरे गांव में उत्सवी माहौल बना रहता है. इस अवसर पर रजत तपस्वी, महेन्द्र मुखोपध्याय, भरत चक्रवर्ती, माणिक मिश्रा, सौमित्र चटर्जी, प्रदीप शर्मा, सुनील तपस्वी, चंदन चक्रवर्ती, गोविन्द तपस्वी, रवि चटर्जी, बिनोद चक्रवर्ती, सदानंद शर्मा, आशीष चक्रवर्ती समेत दर्जनों की संख्या में पुजा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें