Search
Close this search box.

पूर्वी चंपारण:-पूर्व सरपंच चन्देश्वर दास के घर से मीनी शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद

पूर्व सरपंच की पत्नी एवं पुत्र गिरफ्तार!

केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूर्व सरंपच के घर से मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन कर दो को हिरासत मे लेते हुए जेल भेज दिया है। मामला केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की बताई जाती है.जिसमें मां बेटे की गिरफ्तारी भी मौका ए वारदात से हुई. दोनों पूर्व सरपंच के पूत्र विक्की कुमार व पत्नी बबीता देवी है। वही पुलिस की भनक लगते ही पूर्व सरपंच चन्देश्वर दास भागने मे सफल रहा।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दोनो आरोपी के घर से भारी मात्रा में देशी शराब चार सिलेन्डर, चार लोहा का चूल्हा, दो देक्चि, सहित अन्य सामग्री भी बरामद हुआ है।इसे देखने से मानो घर को देशी शराब की मीनी फैक्ट्री ही बना रखा है।इस संदर्भ मे प्राथ्मिकी दर्ज कर कारवाई तेज कर दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें