रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना, 07 जुलाई 2025 :
पटना के अधिवेशन भवन में बिहार सरकार तथा 9 राष्ट्रीयकृत बैंकों के बीच राज्य के सरकारी कर्मचारियों (स्थायी एवं संविदा) और माननीय मंत्रियों, विधानसभा तथा विधान परिषद सदस्यों के वेतन खातों के लिए विशेष वेतन पैकेज से संबंधित MoU (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समारोह की अध्यक्षता बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री (वित्त) श्री सम्राट चौधरी ने की। बिहार सरकार की ओर से वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर तथा विभिन्न बैंकों की ओर से उनके प्राधिकृत पदाधिकारियों ने MoU पर हस्ताक्षर किए।
जिन बैंकों के साथ MoU किया गया है, वे हैं :
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- केनरा बैंक
- इंडियन बैंक
- यूको बैंक
इस अवसर पर इन बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
वेतन पैकेज की मुख्य विशेषताएँ एवं सुविधाएँ :
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर ₹50 लाख से लेकर ₹100 लाख तक, जो कर्मचारियों के वेतन और स्थायी/संविदा श्रेणी पर निर्भर करेगा।
हवाई यात्रा के दौरान दुर्घटना पर यह कवर ₹100 लाख से बढ़कर ₹160 लाख तक हो सकता है।
कुछ बैंकों द्वारा खाताधारक के परिवार के 4 सदस्यों को भी ₹5 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा।
समूह मियादी जीवन बीमा के अंतर्गत ₹10 लाख तक की क्षतिपूर्ति, जिसमें सामान्य मृत्यु के मामलों को भी शामिल किया गया है।
स्थायी/पूर्ण विकलांगता पर ₹100 लाख तक और आंशिक विकलांगता पर ₹80 लाख तक का बीमा लाभ मिलेगा।
रियायती दर पर स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा।
गृह, ऑटो एवं व्यक्तिगत ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में 50% से 100% तक छूट तथा ब्याज दरों में भी विशेष छूट।
ATM कार्ड निशुल्क, अधिकतम ₹1 लाख प्रतिदिन निकासी सीमा, तथा प्रतिमाह मुफ्त लेन-देन की संख्या भी बढ़ाई गई।
Auto Sweep, Standing Instruction, RTGS व NEFT तथा ड्राफ्ट की सुविधा निःशुल्क।
वेतन के विरुद्ध ओवरड्राफ्ट की सुविधा।
खाताधारक बैंक में अपनी सुविधा एवं पसंद के अनुसार खाता खोल सकते हैं और संबंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस समझौते का उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे वे अपनी पसंद के किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलकर इन विशेष सुविधाओं का लाभ ले सकें।