रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारी में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास हुई। इस घटना में अपराधी 5 लाख रुपए नकद और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए।
घायल सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार सिंह बरकुरवा, थाना पीपराकोठी के रहने वाले हैं। उन्हें मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनिरुद्ध अपने घर से पैसे और सामान लेकर जमुनिया गांव स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अनिरुद्ध को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में अनिरुद्ध ने बताया कि अपराधी उनके पास मौजूद बैंक के 5 लाख रुपए, लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज लूटकर ले गए। पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट :—– अनिरुद्ध कुमार , घायल सीएसपी संचालक