रिपोर्ट-रुपेश कुमार!
औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं संयुक्त अभियान के तहत 2206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईडी बरामद
औरंगाबाद पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं संयुक्त अभियान के तहत 2206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईडी बराबद किया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने मदनपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद एसपी अमृतसर के निर्देशन पर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के उपसमदेष्टा धीरेंद्र पाठक अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस एवं सीआरपीएफ के द्वारा मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1300 मीटर की दूरी पर दक्षिण पूरब दिशा में करीबाडोबा एवं बांसडीह पहाड़ी के बीच से कुल 2206 कारतूस एवं लगभग तीन चार केजी दो प्रेशर आईडी बम बरामद किया गया प्रेशर आईडी बम को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 303 का 1970 पीस कारतुस, 5.539 एमएम का 230 कारतूस एवं 7.6251 एमएम का 26 कारतूस बरामद किया गया।
इस छापामारी दल में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समीर कुमार यादव विकास मीणा भारत सिंह मदनपुर थाना के माधव कुमार सिंह बीडीएस अक्षय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे हैं