रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय//खगड़िया
-खगड़िया के लाल शहीद JCO चंदन कुमार मिश्रा के परिजन को गुजरात में मिला सम्मान*
खगड़िया :- शहीद JCO चंदन कुमार मिश्रा ,पिता दिनेश मिश्रा, नयागांव पचखुटी निवासी जो इंडियन आर्मी के 285 मीडियम रेजीमेंट(फर्स्ट बोफोर्स तोप रेजीमेंट) में तैनात थे, बताते चले की चंदन मिश्रा सिक्किम के लाचेन में चीन के खिलाफ थल सेना के एक गुप्त ऑपरेशन (स्नो लेपर्ड) में शामिल थे,मौसम काफी खराब था 17000 फिट के हाइट से गाड़ी सिलिप हो गई थी, और एक गड्ढे में 4भाग में टूट के चूर हो गई थी,उसमे सवार 17 वीर जवान देश के लिए शहिद हो गए थे ,पिछले वर्ष दीपावली के समय गुजरात में मारुति ट्रस्ट ने परिवार को समानित किया था! इस वर्ष नवरात्रि में 6अक्टूबर को परिवार को गुजरात के मोरबी में पाटीदार समूह द्वारा देश के मशहूर गायक कुमार सानू के द्वारा सम्मानित किया गया ! मौके पे शहीद चंदन मिश्रा के छोटे साला ने ये समान्न ग्रहण किया…!!