रिपोर्ट – अमित कुमार!
-बिहार में उप मुख्यमंत्री के बंगले को लेकर बवाल छिड़ गया है । दरअसल पटना के 5 देशरत्न मार्ग में डिप्टी सीएम का बंगला है । इस बंगले में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अभी तक रहते थे । लेकिन अब इस बंगले को सम्राट चौधरी को अलॉट कर दिया है । सम्राट चौधरी विजयदशमी को इस बंगले में शिफ्ट होने वाले है । इससे पहले सम्राट चौधरी के सहयोगियों ने बड़ा आरोप लगा दिया है । बिहार भाजपा के मीडिया इंचार्ज दानिश इकबाल ने बताया कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इस बंगला में शिफ्ट होना है । उनको यह सरकारी बंगला अलॉट हुआ है । लेकिन जब हम लोग यहाँ आए तो देखा कि इस बंगले में जो बेसिक चीजें है वो गायब है । हैड्रोलिक पलंग गायब है, टोटी गायब है , महंगे सोफे गायब है , एयर कंडीशन गायब है । जिम के सभी सामानों को यहाँ से तेजस्वी यादव अपने साथ ले गए हैं ।
बाईट:—दानिश इकबाल, मीडिया इंचार्ज भाजपा