सड़क दुर्घटना की सुचना पर पहुँची पुलिस टीम पर हमला, महिला समेत चार पुलिसकर्मी जख़्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद घोसी थाना क्षेत्र के कोरा गांव में रविवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया,घटना में एक महिला पुलिस सहित कुल चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोसी थाना क्षेत्र के कोरा गांव में बाइक और साइकिल की टक्कर में एक शिक्षक की मौत हो गई थी,जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर जैसे ही पहुंची आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर देर से आने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया जिसके कारण एक महिला पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जहां दो पुलिसकर्मी का घोसी पीएससी में इलाज किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला पुलिसकर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वही घटना को लेकर पुलिस हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Byte– सुबोध कुमार पुलिस कर्मी
Byte अशोक कुमार मेहता पुलिस उपाधीक्षक

Leave a Comment

और पढ़ें