:- रवि शंकर अमित!
अटल जी के नेतृत्व में संसद केंद्रीय कक्ष में लगी थी बाबा साहब की चित्र
भाजपा समर्थित सरकार 1990 में मिला था भारत रत्न
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान के कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को सम्मानित करने के लिए हर संभव प्रयास किया,1990 में भाजपा समर्थित सरकार ने ही भारत के कानूनी एवं सामाजिक ढांचे को आकर देने में अदित्य भूमिका को मान्यता देते हुए बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया।
श्री पटेल ने कहा कि 12अप्रैल 1990 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में संसद के केंद्रीय कक्ष में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई जो उनके महत्व को दर्शाता है। कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर को उनके जीवित रहते ही नजर अंदाज किया।भाजपा ने उनका इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराने में हर संभव प्रयास किया।
श्री पटेल ने कहा कि 30सितम्बर 2015 को मोदी सरकार ने डॉ अंबेडकर के जीवन एवं कार्य को सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जिससे ये सुनिश्चित हुआ कि उनकी विरासत को पूरे देश में बाबा साहब को याद किया जाए।