महाकुंभ के लिए पटना जक्शन से खुली पहली ट्रैन यात्री गद गद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनमोल कुमार / कुन्दन पाण्डेय

पटना । देश मे महाकुम्भ 2025 की तैयारी पूरी हो गई । तो भारतीय रेल भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। भारतीय रेल की बात करे तो आज बिहार के पटना जक्शन से पटना कुंभ स्पेसल ट्रैन (03251)को 2:30 में स्कोर्ट के साथ रवाना किया गया।

ट्रैन की तलाशी

पटना कुंभ स्पेशल ट्रेन खुलने से पहले पटना जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने ट्रेन की तलाशी ली, और सुरक्षा जांच के दौरान संदिग्ध चीजों पर भी विशेष नजर रखी गई। ट्रैन में बैठे यात्री से भी पूछताछ कर मंगलमय यात्रा का कामना किया।

प्रेसवार्ता

प्रेस वार्ता के दौरान रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि आज महाकुम्भ के लिए पटना जक्शन से पटना कुंभ ट्रैन को रवाना किया गया। ट्रैन रवाना करने से पहले ट्रैन सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा का जायजा लिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें