Search
Close this search box.

बेगुसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की समीक्षात्मक बैठक !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट!

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज विकास योजनाओं के लेकर समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर गिरिराज सिंह ने हैदराबाद चुनाव और किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि हैदराबाद चुनाव का रुझान जो भी हो लेकिन राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद हुआ है. हैदराबाद चुनाव का रुझान प्रयागराज की तरह भाग्यनगर का आ रहा है। हैदराबाद में भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ लोगों ने वोट किया है और राष्ट्रवाद के समर्थन में. फाइनल रिजल्ट जो भी आए राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद रहेगा . किसान आंदोलन के सवाल पर कहा का कृषि मंत्री और किसानों से वार्ता चल रहा है. वार्ता सकारात्मक हो रही है. कानून में कोई बदलाव करना होगा तो सरकार पीछे नहीं हटेगी। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के द्वारा किसानों के समर्थन में कल होने वाले आंदोलन के सवाल पर कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हैं वे रोजगार खोज रहे हैं। 2014 से पहले जब वह कांग्रेस के साथ केंद्र में थी तो एमएसपी कितना बढ़ा था यह उनको पता नहीं है लेकिन अब मोदी सरकार ने कई चीजों में 71 प्रतिशत तक एमएसपी को बढ़ाया है जो किसानों के हित में है।

Leave a Comment

और पढ़ें