Search
Close this search box.

हरिद्वार के हर की पौड़ी के तर्ज पर बेगुसराय के सिमरिया में बनेगा जानकी पौड़ी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद!

हरिद्वार के हर की पौड़ी की तर्ज पर अब बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में जानकी पौड़ी निर्माण के लिए सार्थक पहल शुरू हो गया है। सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं दरभंगा स्नातक क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक कर इस विषय पर सार्थक पहल तेज कर दी है। जानकी पौड़ी के निर्माण से ना सिर्फ सिमरिया धाम धार्मिक आस्था के केंद्र के रूप में विकसित होगा बल्कि पर्यटन के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा। सर्वेश कुमार ने बताया कि दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर सहित पूरे मिथिलांचल के लोगों के लिए सिमरिया गंगा तट एक पवित्र आस्था का बड़ा केंद्र है। ऐसे में जानकी पौड़ी के निर्माण होने से उन्हें यहां होने वाली कठिनाइयों से भी निजात मिलेगी। साथ ही उनका आकर्षण भी बना रहेगा। इसके लिए विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने अपने स्तर से सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा किया है। सर्वेश कुमार ने बताया इस पवित्र गंगा तट में श्रद्धालुओं की सुविधा का भरपूर ख्याल रखा जाएगा। माता जानकी के नाम पर बनने वाली जानकी पौड़ी धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र होगा। राष्ट्रीय क्षितिज पर पर्यटन के रूप में सिमरिया घाट को शुमार करने के लिए एक बेहद महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप देना उनका चुनावी मुद्दा रहा है। उन्होंने मिथिलांचल के लोगों से वादा किया है कि सिमरिया धाम को राष्ट्रीय क्षितिज पर लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे जिसके लिए उन्होंने एक कदम आगे बढ़ा दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें